Breaking News

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक, पीएम करेंगे वर्चुअल विस्तार

गोरखपुर  (हि.स.)। गोरखपुर से अयोध्या और लखनऊ तक जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक जाएगी। 12 मार्च को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज तक मार्ग विस्तार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को इस मार्ग विस्तार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी करेंगे प्रधानमन्त्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को कैंट-कुसम्ही एवं छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का लोकार्पण भी किया जाएगा। मल्टीमॉडल लाजिस्टिक्स सुविधाओं के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, नकहा जंगल, अंकुर उद्योग लिमिटेड, सहजनवा और अडाणी एग्री लाजिस्टिक लिमिटेड का लोकार्पण भी होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर से लखनऊ तक चल रही 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज तक हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …