Breaking News

गोरखपुर : कार्रवाई की जद में आये 13 सब इंस्पेक्टर, लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर,  (हि.स.)। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में तैनात 13 सब इंस्पेक्टर्स को लाइन हाजिर कर दिया है। इन पर लापरवाही और मामलों के निस्तारण में शिथिल होने का आरोप है।

लाइन हाजिर होने वालों में गुलरिहा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर्स की संख्या सर्वाधिक तीन है। जबकि इनमें सहजनावा और गीडा थाना के दो-दो सब इंस्पेक्टर्स शामिल हैं। गुलरिहा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव, संजय सिंह और राधेश्याम सेहरा पर कर्रवाई की गाज गिरी है तो सहजनवा के सत्यदेव और राहुल मिश्र तथा गीडा के सब इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह और कृष्णानंद कुशवाहा कर्रवाई की जद में हैं। इनके अलावा चुलुआताल थाना में तैनात अमरेश बहादुर, पीपीगंज के श्याम नारायण, नगर निगम चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पांडेय, मेडिकल काॅलेज के चौकी प्रभारी विवेक मिश्र, गगहा थाना के सरोज प्रसाद और हरपुर बुदहट में तैनात मोहम्मद कादिर शामिल हैं।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …