Breaking News

गोड्डा ज्वेलरी शॉप लूटकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, घटना में भाग रहे एक अपराधी की…

गोड्डा, (हि.स.)। जिले के महागामा अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाज़ार के केसरी मोहल्ला में विजय कलाल ज्वेलर्स से शनिवार को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने देर रात धर दबोचा। घटना में भाग रहे एक अपराधी की नहर में डूबने से मौत भी हो गई। जबकि एक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार लूट की घटना के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी भाग रहे थे। सूचना पर महागामा, मेहरमा बोआरीजोर व ललमटिया थाना पुलिस ने त्वरित रूप से नाकाबंदी कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया था। पुलिस ने मेहरमा के तुलारामभुस्का पंचायत में ग्रामीणों की मदद से दो अपराधियों को जिंदा तथा तीसरे को नहर में मृत अवस्था में पुलिस के हवाले किया।

बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी मेहरमा के घोरीचक- बोआरीजोर मुख्य मार्ग होकर भागने के क्रम में भुस्का हाट से उत्तर भीमचक गांव तक जाने वाली सड़क में आ गए। यह सड़क भीमचक भलुआ गांव तक आने के बाद बंद हो जाती है। इससे अपराधी फंस गए। पीछा कर रही पुलिस के भय से वह वापस भी लौटने की स्थिति में नहीं थे। इससे अपराधियों ने बाइक को वहीं खड़ी चारों अलग-अलग दिशा में भागने लगे।

अपराधियों को भागते देखा ग्रामीणों को आशंका होने पर उन्हें खदेडने लगे। इसमें से एक अपराधी पास स्थित बटेश्वर गंगा पंप नहर में कूद गया, जिसे बाद में ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर नहर में कूद कर उसे बाहर निकला तब तक महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार भी नहर में कूद चुके थे। अपराधी को मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है।

दूसरे अपराधी को भलुआ गांव के नजदीक बहियार में ग्रामीणों ने खदेडकर पकड़ा। तीसरे अपराधी को तुलारामभुस्का पंचायत के बेनीदास भुस्का गांव के बहियार में ग्रामीणों ने पकड़ा। हालांकि घटना में संलिप्त चौथा अपराधी भागने में सफल रहा।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने रविवार को बताया कि लूटे गये सोने-चांदी के पूरे आभूषणों को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार और उदय गोंड शामिल हैं।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …