Breaking News

गैंगस्टर में मिली सजा के खिलाफ मुख्तार की याचिका पर सुनवाई टली, ये था मामला

प्रयागराज  (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी कि याचिका पर गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से रिकॉर्ड नहीं आने की वजह से सुनवाई टाल दी। गाजीपुर लोवर कोर्ट से रिकार्ड भेजने को लेकर फिर से रिमाइंडर भेजा गया है। कोर्ट मुख्तार अंसारी की अर्जी पर अब 29 अगस्त को सुनवाई करेगी।

आज यूपी सरकार की तरफ से याचिका पर जवाब दाखिल किया गया। मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में मिली 10 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आज सुनवाई होनी थी। जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई।

मुख्तार अंसारी को 29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा मिली थी। इस सजा के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अभी फिलहाल सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत दिए जाने को लेकर याचिका पर सुनवाई होनी है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …