Breaking News

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 12 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क, इस मामले में हुआ बड़ा एक्शन

हमीरपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। चिकासी थाना क्षेत्र के बंधौली गांव में मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 12 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क की गयी है। आरोप है कि उसने यह संपत्ति लूटपाट व अवैधानिक तरीके से अर्जित की है।

नायब तहसीलदार तहसीलदार बृजमोहन कुशवाहा ने बताया कि बंधौली गांव का करण सिंह राजपूत शातिर अपराधी तथा गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है। उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट, मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट व खनिज अधिनियम के बीस मामले चिकासी तथा दो मामले थाना जरिया में दर्ज है।

शासन के निर्देश पर अपराध रोकने तथा अवैधानिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जप्त करने के अभियान के तहत यह कार्यवाही की गयी है। आरोपी का 12 लाख कीमत का मकान कुर्क किया गया है। आरोप है कि यह संपत्ति उसने अपराधिक कार्यों से अर्जित की है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष चिकासी आशुतोष, थानाध्यक्ष जरिया विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …