Breaking News

गैंगरेप और जान से मारने की धमकी के आरोप में पति-ससुर सहित चार पर मुकदमा, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद,  (हि.स.)। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गैंगरेप व जान से मारने के आरोप में सोमवार को कोर्ट के आदेश पर पीड़ित महिला के पति, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जिला संभल निवासी महिला ने मुरादाबाद के न्यायालय में 156/3 के तहत दायर वाद में कहा था कि उसके पति ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक स्थित मुकर्रमपुर में अपने दोस्त के मकान में उसको बीते माह बंधक बना लिया था। जहां मकान मालिक दोस्त और अन्य दूसरे मित्रों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का कहना है कि गैंगरेप की घटना के बाद जब उसने ससुर से शिकायत की तो वह उसे जान से मारने की धमकी दिए। वहीं आरोपित पति ने पीड़िता को मुंह खोलने पर तीन तलाक देने की धमकी दी थी।

थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …