Breaking News

गृह एवं जलकर में छूट का लाभ उठाए भवन स्वामी, इस तारीख तक मिलेगी छूट

– टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा कर विभाग

मीरजापुर  (हि.स.)। नगर पालिका परिषद मीरजापुर की ओर से गृह एवं जलकर में दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि भवनस्वामी अपना गृह और जल कर 30 जून तक जमा करता है तो उसे कुल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट की सुविधा 30 जून तक ही मिलेगी। इसके बाद गृह और जल कर जमा करने पर कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने भवन स्वामियों से 30 जून तक गृह और जल कर जमा कर छूट का लाभ लेने की अपील की।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए रविवार को भी कर विभाग का कार्यालय खुला रहेगा। भवनस्वामी निर्धारित कर जमा कर छूट की सुविधा का लाभ उठाएं।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …