Breaking News

गुरुजी सलाखों के पीछे, कारण जान हो जाएंगे हैरान

– प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र की सेवा समाप्त

– खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को कारण बताओ नोटिस

मीरजापुर (हि.स.)। मीरजापुर बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई। शिक्षा के मंदिर में बच्चों को जीवन की राह दिखाने वाले गुरुजी चोरी के आरोप में सलाखों के पीछे जा पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने न केवल प्रधानाध्यापक श्याम बहादुर यादव और सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की है, बल्कि प्रकरण संज्ञान में न लाने व शिथिल पर्यवेक्षण पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही शिक्षामित्र सुषमा की संविदा समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंध समिति से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।

 

ये है मामला

दरअसल, संतनगर के अमोई पुरवा कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक ने थाने में कंपोजिट विद्यालय के कक्ष से एक जनवरी की रात ताला तोड़कर खाद्यान्न व सामान चोरी करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद गबन करने की साजिश का राजफाश किया। साथ ही विद्यालय में हुई चोरी की घटना में संलिप्त प्रधानाचार्य श्याम बहादुर यादव और सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से सामान बरामद होने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं मामला संज्ञान में न लाने व शिथिल पर्यवेक्षण पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …