Breaking News

गुरुग्राम में फिर से गौ तस्करों का आतंक, 4 किमी तक होती रही भिड़ंत

-तस्करों ने चलती गाड़ी से गौवंश को बीच सडक़ फेंका

-अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर हो गये फरार

गुरुग्राम (हि.स.)। गुरुग्राम में एक बार फिर से गौ तस्करों का आतंक दिखाई दिया। तस्करी के लिए ले जायी जा रहे गोवंश को बचाने के लिए जब गौ रक्षक बजरंग दल के सदस्य तस्करों के पीछे लगे तो उन्होंने गौ रक्षकों पर हमला कर दिया। जब कुछ नहीं हो सका तो वे गाड़ी से गोवंश को सडक़ पर फेंकने लगे। इस दौरान कई गौवंश घायल हो गये। तस्कर भी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। शनिवार को पुलिस इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुटी रही।

जानकारी के अनुसार जिला के गांव गढ़ी मुरली व अभयपुर के बीच गौ तस्कर गाड़ी में गोवंश को भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गौ रक्षक उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। गौ तस्करों की गाड़ी का गौ रक्षकों ने पीछा किया। जब वे नजदीक पहुंचे तो तस्करों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। करीब 4 किलोमीटर तक यह हिंसा चलती रही। गौ तस्करों ने रास्ता रोकने के लिए गोवंश को भी गाड़ी से बीच सडक़ पर गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान कई गोवंश घायल हो गये। जब गौ तस्करों को अंदेशा हुआ कि अब वे फंस गए हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी को छोड़ दिया और खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गौ तस्करी की सूचना गौ रक्षकों ने पुलिस कंट्रोल में भी दी। पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, पर त्वरित कोई कार्रवाई नहीं की। करीब दो घंटे तक भोंडसी था व सोहना सदर थाना पुलिस में सीमा विवाद पर बात होती रही। इस विवाद में दो घंटे गौ रक्षक भी पुलिस कार्रवाई का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटे बाद सोहना सदर थाना पुलिस ने इसमें कार्रवाई शुरू की।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …