Breaking News

गुड न्यूज़ : सिपाही भर्ती परीक्षा व आला हजरत उर्स के लिए चलेंगी छह स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व बरेली में आयोजित होने वाले आला हजरत उर्स के लिए छह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 043 24/04323 योग नगरी ऋषिकेश-बालामऊ-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 30 और 31 अगस्त को चलेगी। 04321/04322 हरदोई-दिल्ली-हरदोई 31 अगस्त और 1 सितंबर को चलेगी, 04317/04318 बालामऊ- सहारनपुर-बालामऊ स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त और 1 सितंबर को चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने आगे बताया कि स्टेशन पर सहयोग केंद्र एवं एनाउंसमेंट एवं सोशल मीडिया द्वारा निरंतर स्पेशल गाड़ियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। रेल परिसर एवं गाड़ी में यात्रा के दौरान किसी भी समस्या ,शिकायत या मदद हेतु एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या रेल मदद एप के जरिए सहायता प्राप्त की जा सकती है I

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …