Breaking News

गुड न्यूज़ : वाराणसी से दिल्ली के लिए इस तारीख को चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को वाराणसी से दिल्ली के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04221 वाराणसी दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल को वाराणसी जंक्शन से शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो भदोही मां बेहला देवी प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर मुरादाबाद से चल देगी। इसके बाद यह ट्रेन हापुड़, गाजियाबाद होते हुए सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …