कन्नौज (हि.स.)। जिला सेवायोजन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेला कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपूर्वा दुबे ने रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर नियोजकों, जॉब सीकर व इन्स्टीट्यूटों के पंजीयन की प्रकिया को विस्तार से बताया गया। पोर्टल पर पंजीयन के उपरान्त देश-विदेश में सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में रोजगार के सम्बन्ध में जानकारियां उपलब्ध हैं। उपस्थित बेरोजगारों की कैरियर काउन्सिलिंग की गई, जिसमें सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, स्वरोजगार तथा साक्षात्कार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारियां दी गई।
उक्त रोजगार मेले में एसoबीoआईo लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, याजकी इण्डिया प्रा०लि० (करियर ब्रिज) गुजरात, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि० के प्रतिनिधियों व एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 94 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 31 अभ्यर्थियों का चयन/जॉब ऑफर किया गया साथ ही कुछ कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर भी प्रदान कर दिये गये।