Breaking News

गुड न्यूज़ : गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल

प्रयागराज  (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी।

गाड़ी सं 01919-01920 आगरा छावनी-अहमदाबाद साप्ताहिक में तीन दिन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 01919 आगरा छावनी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार 1 से 31 अगस्त तक तथा गाड़ी 01920 अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक 14 फेरे लेगी। गाड़ी सं 01905-01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 01905 कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार 5 से 26 अगस्त तक तथा गाड़ी 01906 अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार 6 से 27 अगस्त तक 4 फेरे लेगी। गाड़ी सं 04165-04166 आगरा छावनी-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 04165 आगरा छावनी से प्रत्येक बुधवार 7 से 28 अगस्त तक तथा गाड़़ी 04166 अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार 8 से 29 अगस्त तक 4 फेरे लेगी। गाड़ी सं 04167-04168 आगरा छावनी-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 04167 आगरा छावनी से प्रत्येक रविवार 4 से 25 अगस्त तक तथा 04168 अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार 5 से 26 अगस्त तक 4 फेरे लेगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं 04115-04116 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक विशेष गाड़ी 04115 सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार 1 से 29 अगस्त तक तथा गाड़ी 04116 लोकमान्य तिलक से प्रत्येक शुक्रवार 2 से 30 अगस्त तक 5 फेरे लेगी। गाड़ी सं 04121-04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04121 सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार 1 से 29 अगस्त तक तथा गाड़ी 04122 सिकंदराबाद से प्रत्येक शनिवार 3 से 31 अगस्त तक 5 फेरे लेगी। गाड़ी सं 02199-02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रत्येक गुरुवार 1 से 29 अगस्त तक तथा गाड़ी 02200 बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार 3 से 31 अगस्त तक 5 फेरे लेगी।

गाड़ी सं 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रत्येक बुधवार 7 से 28 अगस्त तक तथा गाड़ी 1921 पुणे से प्रत्येक गुरुवार 8 से 29 अगस्त तक 4 फेरे लेगी। गाड़ी सं 04125-04126 सूबेदारगंज-बांद्रा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04125 सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार 5 से 26 अगस्त तक तथा गाड़ी 04126 बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार 6 से 27 अगस्त तक 4 फेरे लेगी।

गाड़ी 04137-04138 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी (सप्ताह में दो दिन) 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार एवं बुधवार 4 से 28 अगस्त तक तथा गाड़ी 04138 बरौनी से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार 5 से 29 अगस्त तक 8 फेरे लेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …