Breaking News

गाली-गलौज का विरोध करने पर नशे में धुत्त युवक ने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर जो हुआ. …

गाजियाबाद । नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूर शांति नगर में गाली गलौज करने से मना करने पर एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक व आरोपी दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां पर रहते हैं।

 

एसीपी पूनम मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि रमेश कुमार महतो निवासी ग्राम दुबहा थाना सकरा जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार (हाल पता भट्टा न0 5 रोड श्रीराम हाईट सोसाईटी के गेट न0 1 सामने नूर शांति नगर थाना नन्दग्राम ) ने पुलिस को सूचना दी कि मैं, मेरा भाई महेश कुमार महतो व कुछ अन्य साथी अपने घर के सामने आग ताप रहे थे। तभी रूपेश ने आकर गाली गलौज करने लगा। मेरे भाई महेश ने गाली गलौज का विरोध किया तो रूपेश ने महेश के ऊपर चाकू से वार किया और भाग गया। महेश बुरी तरह घायल हो गया तत्काल महेश को जिला एमएमजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ दौराने इलाज महेश की मृत्यु हो गयी । जिस पर थाना नन्दग्राम पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर हनुमान चौक नन्दग्राम क्षेत्र से आरोपी रूपेश पनिवासी ग्राम अतरसन थाना रसुलपुर जिला छपरा बिहार (हाल निवासी गलि नं0 06 नुर शांति नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद ) गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से एक आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैं मजदूरी करता हूँ मेरे साथ जिला छपरा बिहार का ही रहने वाला सौरव काम करता था। सौरव के मुझ पर कुछ पैसे उधार थे तो मैं उसे पैसे देने के लिए उसके घर जा रहा था। रास्ते में महेश महतो व दो –तीन अन्य लोग आग जलाकर ताप रहे थे । मैंने थोडी सी शराब पी रखी थी। मैने इन्हें रास्ते में बैठे रहने के कारण गाली गलौज कर दी थी । महेश महतो ने गाली देने से मना किया तो मैने गुस्से में आकर अपने साथ में लिये चाकू महेश को मार दिया था और वहाँ से भाग गया था। आज मैं वापस बिहार जाने की फिराक में था कि आपने पकड लिया।

Check Also

संभल हिंसा के क्राइम सीन को जांचने आगरा से पहुंचीं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम

– एफएसएल की टीम ने हिंसा वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से …