Breaking News

गाजियाबाद में 8 KM रॉन्ग साइड दौड़ा कैंटर, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान

देश के पहले सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद में एक कैंटर करीब आठ किलोमीटर तक रॉन्ग साइड दौड़ता रहा। शुक्र रहा कि कोई उस कैंटर की चपेट में नहीं आया। एक कार चालक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कैंटर का 7 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काट दिया।

बताया जा रहा है कि ये कैंटर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित कनावनी से एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड चढ़ा और तेज रफ्तार दौड़ता रहा। आगे जाकर एक टी-पॉइंट आया, तब ये कैंटर अपनी लेन में आ सका। कैंटर के दूसरी साइड एक कार चल रही थी। इस कार में बैठे शख्स ने मोबाइल से ये पूरा वीडियो शूट किया और वायरल कर दिया।

ताज्जुब की बात ये रही कि एलिवेटेड रोड पर 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चार थानों की पुलिस इस पर गश्त करती रहती है। इसके बावजूद किसी को ये कैंटर नहीं दिखा। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर इस कैंटर के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की।

बता दें कि जुलाई-2023 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड दौड़ती एक बस ने कार में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद के सभी प्रमुख मार्गों पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए कई अभियान भी चलाए। इसके बावजूद वाहनों का रॉन्ग साइड चलना नहीं रुक रहा है, जो बड़े हादसों को न्योता दे रहा है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …