Breaking News

गाजियाबाद में युवक की गला काटकर हत्या, इस हालत में मिला शव

गाजियाबाद  (हि.स.)। थाना टीला मोड़ के डिफेंस कॉलोनी में शनिवार को बदमाशों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी। युवक का शव एक गड्ढे में बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान करते हुए पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

एसीपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना टीला मोड़ पुलिस को डिफेन्स कालोनी में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना टीला मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा हुआ था जिसकी गर्दन कटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो उसकी पहचान सोनिया विहार निवासी सत्येंद्र पुत्र जयपाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हत्या करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उम्मीद है कि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …