Breaking News

गाजियाबाद में मिले शवों की हुई शिनाख्त, निकले दम्पति, डिप्रेशन के शिकार पति ने…

 

– डिप्रेशन के शिकार पति ने पत्नी की हत्या के बाद कर ली खुदकुशी

गाजियाबाद (हि.स.)। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र के पास मंगलवार सुबह मिले दो शवों की शिनाख्त थोड़ी देर में पुलिस ने कर ली है। मृतक दम्पति थे। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि डिप्रेशन के शिकार पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

 

डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मधुबन बापूधाम क्षेत्र में नशा मुक्ति केन्द्र के पास दो शव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम तथा फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। दोनों शवों के ऊपर फायर आर्म इंजरी के निशान है। घटनास्थल पर मोबाइल फोन और कार मिली है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई।

 

कुछ ही घंटों ने शवों की शिनाख्त महेन्द्रा एन्क्लेव के रहने वाले विनोद चौधरी और उनकी पत्नी दीपक चौधरी के रूप में हुई है। शव के पास से फायरशुदा एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि विनोद काफी दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे। हर बात में फौरन ऐग्रेसिव हो जाते थे।

 

कई बार इन्होंने अपने परिजनों से ये भी कहा था कि मैं मरूंगा तो अपनी पत्नी को साथ लेकर मरूंगा। प्रथम दृष्टया पूरे प्रकरण में ऐसा प्रतीत होता है कि विनोद चौधरी ने अपनी पत्नी की हत्या करके स्वयं आत्महत्या कर ली है। इनकी किसी से कोई भी प्रकार की रंजिश नहीं थी। कुछ दिन पहले ये कहीं से तमंचा लाकर अपनी गाड़ी में छुपाकर कर रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …