Breaking News

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में चार एसीपी का कार्य क्षेत्र बदला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

गाजियाबाद (हि.स.)। पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट में शनिवार को चार एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा को साहिबाबाद सर्किल से हटाकर उन्हें एसीपी लेखा बनाया गया है। इनके अलावा एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय को एसीपी साहिबाबाद, एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य को एसीपी लोनी और एसीपी गाजियाबाद सिद्धार्थ गौतम को एसीपी शालीमार गार्डन बनाया है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …