Breaking News

गाजियाबाद : अवैध संबंधों में हुई रागिनी की हत्या, हिंडन पुल के नीचे इस हालत में मिली लाश

गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के नीचे मिली युवती की लाश की पहचान हो गई है। वो नोएडा की रहने वाली थी और रियल एस्टेट कंपनी के ऑफिस में जॉब करती थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवक कस्टडी में लिए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बात सामने आई है।

पुलिस ने इस मामले में रियल एस्टेट कारोबारी, उसकी पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चर्चाएं हैं कि कारोबारी से अवैध संबंध को लेकर कारोबारी के घर में क्लेश होता था। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बाद कुछ और चीजें स्पष्ट होंगी।

रियल एस्टेट कारोबारी, पत्नी और साले पर हुई FIR
गाजियाबाद और बागपत जिले के बॉर्डर पर गांव सुराना है, जो मुरादनगर थाना क्षेत्र में आता है। यहां पर हिंडन नदी का पुल है। इस पुल के नीचे 3 अगस्त की दोपहर एक युवती की लाश पड़ी मिली। शुक्रवार को युवती की पहचान 21 वर्षीय रागिनी उर्फ आरोहि के रूप में हुई।

वो नोएडा में ग्राम चौड़ा सेक्टर-22 की रहने वाली थी और ग्रेटर नोएडा के आदित्य वर्ल्ड टॉवर में हापुड़ निवासी बंटी सिंह की रीयल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। इस मामले में शुक्रवार को मृतका की बहन मंजू शाह ने मुरादनगर थाना पहुंचकर हत्या की FIR दर्ज कराई। FIR में रियल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह, बंटी की पत्नी राखी और बंटी के साले अमित जाटव को नामजद किया है।

रात 11.48 बजे घर से गई और फिर नहीं लौटी रागिनी
मृतका की बहन मंजू शाह ने बताया, ‘2 अगस्त की रात 11.48 बजे रागिनी घर से ये बोलकर गई कि राखी मैम आई हैं और उनका भाई अमित जाटव मुझे लेने के लिए आया है। मैंने खुद अमित जाटव को देखा था, जो सफेद रंग की गाड़ी में था।

उनके जाने के कुछ देर बाद रागिनी का मोबाइल बंद हो गया। रातभर वो घर वापस नहीं आई। हमने खूब खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को हमें सोशल मीडिया के जरिये खबर मिली कि बहन रागिनी की डेडबॉडी मुरादनगर के पास सुराना पुल के नीचे पड़ी मिली है। मेरी बहन का बंटी, राखी और अमित के घर पर काफी आना-जाना था। इन तीनों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या कर दी है।’

नजदीक से मारी गईं 2 गोलियां
DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया, ‘रागिनी उर्फ आरोहि को 2 गोली मारी गई हैं। एक सीने पर और दूसरी सिर में गोली लगी है। गोली एकदम करीब से मारी गई है, इस वजह से गन पाउडर मृतका की सफेद टीशर्ट पर छूट गया है।

इतना तय है कि हत्या कहीं और करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। हमें बॉडी को घसीटने के भी कुछ क्लू मिले हैं। हत्याकांड में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। इसमें अवैध संबंध की बात निकलकर सामने आ रही है। हालांकि जब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जाता, तब तक कुछ स्पष्ट तौर पर कहना मुश्किल है।’

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …