Breaking News

गाज़ियाबाद में युवक की गला रेतकर हत्या, पार्क में इस हालत में मिला शव

गाजियाबाद  (हि.स.)। दिल्ली से सटे इंदिरापुरम इलाके के एक पार्क में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव मंगलवार की सुबह अभयखंड चौकी क्षेत्र के ग्रीन पार्क में बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अभयखंड चौकी क्षेत्र के ग्रीन पार्क में एक युवक(25) का शव पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक का किसी धारदार हथियार से गला कटा हुआ है। मामला हत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ कर आरोपी का सुराग लगाया जा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …