Breaking News

गांव नजराना में तीसरे दिन भी पिंजरे में कैद नहीं हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

मुरादाबाद । जिले के तहसील क्षेत्र के ग्राम नजराना में काफी समय से किसानों को तेंदुआ दिखाई दे रहा था। उनकी शिकायत पर वन विभाग की टीम ने गांव नजराना में बार-बार दिखाई दे रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए बुधवार को पिंजरा लगाया था, लेकिन शुक्रवार तीसरे दिन भी तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा।

तहसील क्षेत्र के ग्राम नजराना में 28 नवंबर को किसानों द्वारा लगाए गए शिकंजे में एक मदद तेंदुआ फंस गया था। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर लिया था और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। उसके बाद यहां पर बार-बार दूसरा तेंदुआ ग्रामीणों को दिखाई दे रहा था। वन विभाग के डिप्टी डेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों से सावधानी बरतने को कहा था। उन्होंने बुधवार को नजराना में तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान रणवीर सिंह के खेतों के पास पिंजरा लगाया गया है। पुष्पेंद्र सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जंगल में टोली बनाकर जाएं। बच्चों को घर से नहीं निकलने दें क्योंकि एक तेंदुआ पकड़े जाने के बाद अन्य तेंदुए हिंसक हो सकते हैं।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …