Breaking News

गहरी नींद में सो रहे पति को प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने मार डाला, इस वजह से रहती थी परेशान

पति की मारपीट से रहती थी परेशान

पति की गैर मौजूदगी में युवक से बढ़ गई थी नजदीकियां

गुडम्बा पुलिस ने चार लोग को लिया हिरासत में

लखनऊ। राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में पति की मारपीट से परेशान पत्नी ने उसे मौत की नींद सुलाने की तैयारी की और पति के नौकरी पर चले जाने के बाद प्रेमी को घर बुलाने लगी और फिर बीती रात जब पति गहरी नींद में सो गया तो प्रेमी और उसके साथी को घर बुलाया और चारों ने मिलकर गुरू प्रसाद यादव उर्फ नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए लेकिन देर रात गश्त में मौजूद पुलिस के रोके जाने पर सवालों का जवाब ना दे सकें जिसके बाद ने चारों को गिरफ्तार कर हत्या पर्दाफाश कर दिया। बताते चले किं गुरू प्रसाद यादव(40) उर्फ नीरज जो पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। और पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ नेहरू विहार में रहता था।

लेकिन उसके व्यावाहार और मारपीट के कारण पत्नी उससे नफरत करने लगी और खुद का खर्चा चलाने के लिए लोगों के घरो में बर्तन झाडू करने लगी तभी उसकी नजदीकियां जनपद प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार से हुई धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते गहरे होते गए जब मृतक नौकरी पर चला जाता तो शिवकुमार घर आ जाता बीते15दिनों पूनम को मृतक पति ने बुरी तरह से पीटा जिसके बारे में उसने प्रेमी शिवकुमार को बताया जिसके इन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान तैयार किया। शनिवार देर रात जब सब लोग सो गए तो शिवकुमार अपने दोस्त राजगौतम रवि शर्मा के साथ पहुंचे और गहरी नींद में सो रहे गुरू प्रसाद की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शनिवार रात गश्त के दौरान चारों हत्या आरोपियों को पकड़ा गया जिन्हों ने अपने गुनाह को कबूल किया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …