Breaking News

गला घोंटकर विवाहिता की हत्या, पति, सास-ससुर व देवर को किया गया नामजद

पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का अभियोग दर्ज

 

मलिहाबाद, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में करीब सात माह पूर्व वैवाहिक संबंधों में बंधी विवाहिता की दहेज लोभियों ने दहेज की मांग को लेकर गला घोंटकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिये फांसी के फंदे पर लटका दिया। सूचना पर पहुची माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर व देवर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
हरदोई जनपद के थाना सण्डीला के ग्राम तिलकखेड़ा मंडौली निवासी मथुरा प्रसाद पाल ने अपनी पुत्री बबली पाल (23) का विवाह विगत करीब सात माह पूर्व मार्च माह में माल थाना क्षेत्र के सैमसी थावर गाँव निवासी रवीन्द्र पाल पाल के साथ किया था। मथुरा प्रसाद पाल का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बीतने के बाद बेटी के ससुरालीजन दहेज कम लाने की बात कहकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताणित कर कई दिनों तक भूखा रखने लगे। बबली द्वारा जानकारी मिलने पर कई बार रिश्तेदारों के बीच बैठकर फैसला भी हुआ।

लेकिन कोई नतीजा हल नही हुआ। मृतका के पिता के अनुसार सोमवार रात 9 बजे बबली ने फोन कर मारने पीटने के साथ हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पहले ही अनहोनी की जानकारी दी थी। उसी दिन देर रात पति रवीन्द्र पाल, सास फूलमती, ससुर मेवालाल व देवर जितेन्द्र पाल एक राय होकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर गला घोंटकर हत्या कर शव को फाँसी पर लटकाने के बाद रवीन्द्र पाल ने फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मृतका के परिजनो ने सूचना पुलिस को दी। परिजनों की सूचना पर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। वही पिता की तहरीर पर पति, सास- ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक माल शमीम खान ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जायेगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …