Breaking News

गर्मी शुरू होते ही शुरू हुआ पेय जल संकट, हाथों में खाली बर्तन लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया

झांसी, (हि.स.)। गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है। लेकिन, महानगर के कई वार्डों में पीने के पानी की समस्या शुरु हो गई है। ऐसे में शासन की मंशा के बावजूद समस्याओं का निस्तारण सम्भव नहीं हो सका है। झांसी शहर के कई हिस्से ऐसे हैं जहां आज भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पेयजल संकट को लेकर शहर के वार्ड नंबर 38 के रहने वाले कई लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया और डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग पिछले काई सालों से पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। झांसी नगर निगम क्षेत्र के जवाहर पब्लिक स्कूल के पास के मोहल्लों की महिलाओं ने डीएम के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कई सालों से पीने का पानी नलों में नहीं आ रहा है। मोहल्ले की निवासी कांति झा ने बताया की भीषण गर्मी होने पर टैंकर से जरूर पानी आता है। हमारी मांग है कि नई टंकी से पाइपलाइन को जोड़ा जाए ताकि हमारी बस्ती में पीने का पानी आ सके। इस दौरान वार्ड के अमित सोनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

धैर्य दे रहा जवाब

इलाके के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी यह मांग वह अधिकारियों तक पहुंचाते रहे हैं। लेकिन, आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जब धैर्य जवाब दे गया तो उन लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का निर्णय ले लिया। इसको लेकर हम आज डीएम के दफ्तर पहुंचे और एक ज्ञापन अधिकारी को दिया। अधिकारियों ने भी प्रदर्शन कारियों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …