Breaking News

गर्दिश में तारे….. डायरी में 150 करोड़ की काली कमाई का हिसाब, ईडी को इरफान के मकान से मिले….

– कमाई दिखाई छह साल रुपए सालाना, हकीकत में कमाई दस करोड़ सालाना

 – ईडी को इरफान के मकान से मिले काली कमाई के तमाम सबूत

– पत्नी नसीम सोलंकी को निदेशालय में पेश होने का आदेश चस्पा

कानपुर। इरफान सोलंकी के आयकर रिटर्न के मुताबिक, उनकी सालाना कमाई छह साल रुपए हैं। दूसरी ओर, जांच-पड़ताल में सामने आया है कि इरफान ने पांच साल में पचास करोड़ रुपए कमाए हैं। कुल मिलाकर विधायक के पास 250 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है। छापे के दौरान इरफान के घर से बरामद एक डायरी में 60 करोड़ से ज्यादा काली कमाई का हिसाब-किताब दर्ज है। बैंक खातों की जांच में मालूम हुआ है कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच साढ़े बारह करोड़ का लेन-देन हुआ है।

छह साल में 282 गुना बढ़ी विधायक की संपत्ति

गुरुवार को अल-सुबह की ईडी अफसरों ने छापा मारते ही इरफान के परिवार को महराजगंज से तत्काल कानपुर लौटने को कहा था, लेकिन विधायक की पत्नी तथा भाई गुरुवार की सुबह लौटकर आए। ऐसे में ईडी ने इरफान के घर के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए इरफान की बीवी नसीम सोलंकी को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा है। नसीम ने नोटिस देखने के बाद अपने अधिवक्ता से शुक्रवार को सलाह-मशविरा किया है। ईडी अफसरों को बीते दिवस जांच में दिखा कि छह साल से इरफान की घोषित कमाई जस की तस छह लाख रुपए सालाना दर्शाई गई है, लेकिन उनकी जायदाद 282 गुना बढ़ गई है।

बोगस कंपनी, फर्जी फर्म और हवाला कनेक्शन

पुलिस और ईडी जांच से प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट है कि विधायक इरफान सोलंकी ने हिस्ट्रीशीटरों के साथ साझेदारी के जरिए बड़ी मात्रा में काला धन कमाया है। बीते छह साल में इरफान के बैंक खातों में 12.5 करोड़ के लेन-देन का ब्योरा है। इसके साथ ही करोड़ों रुपए का लेन-देन सादी पर्चियों पर दर्ज हैं। विधायक ने अपनी काली कमाई से तमाम बेनामी संपत्तियां बनाई, इसके साथ ही अवैध धन को बोगस कंपनियों, फर्जी फर्म के जरिए वैध धन बनाने का प्रयास किया। ईडी की तलाशी में इरफान के घर से 26 लाख रुपए नगद और करोड़ों के जेवरात मिले हैं। ईडी को इरफान के पुराने घर से एक डायरी भी मिली है, जिसमे 150 करोड़ रुपए की काली कमाई का हिसाब दर्ज है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …