Breaking News

गज़ब : दो कमरों में चल रही थी पांच कक्षाएं, डीएम ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

-कंपोजिट विद्यालय दांग नगर क्षेत्र मुरादाबाद का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम मुरादाबाद

-बगैर स्वीकृति के छुट्टी पर मिली सहायक अध्यापिका, डीएम ने वेतन रोकने के दिए आदेश

-अपनी किताबें नहीं पढ़ पाए कक्षा 4 एवं 5 के बच्चे

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय दांग नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

डीएम को निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में 3 कक्षाएं तथा दूसरे कक्ष में 2 कक्षाएं संचालित पाई गई, जबकि विद्यालय में 5 कमरे उपलब्ध हैं तथा 4 अध्यापक कार्यरत हैं। जिलाधिकारी प्रधानाध्यापक तहव्वुर हुसैन को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए। वहीं विद्यालय में कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा पाया गया। सहायक अध्यापक नमिता गुप्ता बगैर स्वीकृति के छुट्टी पर होने के कारण बीएसए मुरादाबाद को वेतन रोकने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने मिलने वाले मिड-डे-मील मेनू के अनुसार तहरी को खाकर देखा तथा विद्यालय में रखे दूध को चेक करते हुए मौके पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी को बुलाकर दूध का सैंपल भरवाकर चेक करवाया। कक्षा 4 एवं 5 में जाकर बच्चों से किताब पढ़वाकर देखा एवं पुस्तक में लिखे शब्दार्थ के बारे में पूछा तो किसी भी बच्चे द्वारा सही से उत्तर नहीं देने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को पढ़ाई का स्तर ठीक करने के निर्देश दिए।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …