लखनऊ (हि.स.)। गोरखपुर, नोएडा और लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ इकाई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज मामले से जुड़ी 30.86 करोड़ की 12 सम्पत्तियां जब्त किया है।
ईडी की लखनऊ इकाई की ओर से सोमवार को बताया गया कि ये सम्पत्तियां कहींं न कही गंगोत्री इंटरप्राइजेज या उसके मालिक पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व रीता तिवारी एवं उनके सहयोगी अजीत पाण्डेय से जुड़ी हुई हैं। जब्त की गयी सम्पत्तियों में वाणिज्यिक स्थान, आवासीय घर और कृषि भूमि शामिल है।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे लखनऊ, नोएडा और गोरखपुर में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटरों, निदेशकों, गारंटरों की जांच की जा रही है। जिसमें तमाम सम्पत्तियों की जानकारी मिल रही है। इसके बाद पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत लिखित मुकदमें मेंं ईडी अपनी कार्यवाही कर रही है।