Breaking News

गंगा नदी में चलने वाली सभी नावों में 31 मार्च तक लगेगा सीएनजी इंजन, जानिए क्या है इसकी खासियत

 

वाराणसी (हि.स.)। गंगा नदी में चलने वाली डीजल नौकाओं से बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन गंभीर है। गंगा को स्वच्छ औेर प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कवायद चल रही है। रविवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त किये जाने के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। स्वच्छ काशी एवं सुन्दर काशी में अधिकांश पर्यटक आते है। वे गंगा नदी में नौकायान भी करते है।

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए केन्द्र सरकार ने डीजल इंजन चलित नावों में सी०एन०जी० लगवाने का निर्देश दिया है। जिसमें नगर निगम में पंजीकृत कुल 1202 नावों में से 784 नावों में सी०एन०जी० लगा दी गयी है। शेष नावों में सी०एन०जी० के लिए नाविकों के साथ बैठक की जा चुकी है। सभी नावों में 31 मार्च तक सी०एन०जी० इंजन लगा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 100 नावों में सी०एन०जी० इंजन लगाने की कार्यवाही की जा रही है। भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे डीजल इंजन चलित नावों में सी०एन०जी० लगवाने का कार्य नगर निगम अभियान चलाकर 31 मार्च तक पूर्ण करने के लिए संकल्पित है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …