Breaking News

खौफनाक : प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी-दामाद को उतारा मौत के घाट

मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के गोवंडी इलाके में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने अपनी बेटी और दामाद की हत्या कर दी. मृतक पति-पत्नी का नाम करण चंद्र (22) और गुलनाज खान (20) है. इस घटना से स्थानीय परिसर में सनसनी फैल गई है. उधर गोवंडी पुलिस ने मृतक लड़की के पिता गोरा खान, भाई सलमान खान, उसके दोस्त मोहम्मद कैफ, नौशाद खान समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक करण उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था और गुलनाज खान गोवंडी इलाके में रहती थी। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों की जान-पहचान हुई. समय के साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. पिछले साल नवंबर महीने में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. बेटी की अंतरजातीय विवाह से उसके पिता नाराज थे. इसी गुस्से में आकर उन्होंने दोनों को मारने की योजना बनाई. आरोपियों ने दोनों को घर बुलाया। आरोपी ने पहले दामाद की गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद दोनों के शवों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. पुलिस को सबसे पहले बेटी का शव मिला। जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तब जांच के दौरान इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. मृत लड़की के पिता ने पुलिस के सामने कबूल किया कि प्रेम विवाह के कारण उसने अपने दामाद और बेटी की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Check Also

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद दस शातिरों को …