Breaking News

खेत में मिला महिला का शव, हत्या करके फेंकने की आशंका, जानें [पूरा मामला

मेरठ  (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी गांव में गन्ने के खेत में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। लोगों ने हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई है।

सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी गांव के गन्ने के खेत में बुधवार को धर्मवीर के ईंख के खेत में मजदूर गन्ने की फसल को बांध रहे थे। खेत में घुसते ही मजदूरों को बदबू आई तो उन्होंने अंदर जाकर रेखा तो महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। मजदूरों ने तत्काल धर्मवीर को इस मामले की जानकारी दी तो लोग खेत में इकट्ठा हो गए। सूचना पर सरूरपुर और सरधना थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला का शव क्षत-विक्षत था और कई दिन पुराना लगा रहा था।

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई है। सरधना थाने के इंस्पेक्टर क्राइम बृजकिशोर ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …