Breaking News

खेत में दफन मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हमीरपुर  (हि.स.)। लापता हुए युवक का शव सोमवार को राठ थाना क्षेत्र के एक खेत में दफन मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत के गड्ढे में युवक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक के परिजनों ने ग्राम प्रधान के चचेरे भाई पर हत्या कर शव को खेत में दफनाने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से जांच कराई जा रही है।

 

मझगवां थाना के इटौरा गांव का रहने वाला मानसिंह (40) बीते चार दिनों से गायब था। परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बाद भी जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मझगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी। लापता चल रहे मानसिंह का शव राठ कोतवाली के इकठौर गांव निवासी उत्तम के खेत में गड़ा हुआ मिला है।

सूचना पर पहुंची राठ और मझगवां पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक के परिजनों ने सोमवार को बताया कि इकठौर गांव निवासी एवं ग्राम प्रधान के चचेरे भाई उत्तम पुत्र भान सिंह ने मानसिंह की हत्या कर उसके शव को अपने खेत में ही दफना दिया है। हत्यारोपी उत्तम अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …