Breaking News

खूबसूरत बनेगा शहर का चूड़ी बाजार, डीएम ने सौंदर्यीकरण का जायजा लिया, नगर निगम के अफसरों को दिये निर्देश

फिरोजाबाद (ईएमएस) शहर को और अधिक खूबसूरत बनाने के मकसद से प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने शहर को सुन्दर व व्यवस्थित करने एवं नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्याें का शहर के पूर्वी एंट्री पाइण्ट आसफाबाद ब्रिज के नीचे बनाए जा रहे ब्यूटीफुल आकर्तिययों व ग्रीनरी स्पाॅट से लेकर शहर के पश्चिमी एंट्री पाॅइण्ट सिक्स लेन ब्रिज के नीचे तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो का जायजा लिया और नगर निगम केे अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इन स्थलों को सुन्दर, सुसज्जित व आर्कषित बनाया जाए। इसी श्रृंखला में उन्होने नबाब चैराहें पर कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने जैन मन्दिर चैराहें से शहर में प्रवेश करते हुए गांधी पार्क चैराहा, विजय सेण्टर चैराहा, सदर बाजार, घण्टाघर चैराहा होतेे हुए शहर का प्रमुख चूड़ी बाजार बोहरान गली का निरीक्षण किया, जहां उन्होने बिजली के झुलते तार, कमजोर विद्युत पोल को ठीक कराने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारिययों को भी निर्देश दिए कि वह चूडी बाजार को सुन्दर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि आगे आने वाले समय में शहर को और सुन्दर, सुसज्जित बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, केएनए नीरज पटेल, जेड एस ओ संदीप भार्गव, सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …