Breaking News

खीरी : देशी शराब सेल्स मैन की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, भतीजा घायल

मितौली खीरी।  शराब सेल्स मैन की धारदार हथियार से बेखौफ हमलावरो द्वारा हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्र के दतेली गांव में सड़क के किनारे स्थित शराब की दुकान पर सीता राम पुत्र गोवर्धन लाल उम्र 42 वर्ष सेल्स मैन का काम करता था, मढिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव दतेली में 30 अक्तूबर दिन बुधवार देर शाम को जब सीताराम अपनी दुकान पर बिक्री कर रहा था, साथ में भतीजा पुष्पेंद्र भी था। पुष्पेंद्र ने बताया कि ओडहरा गांव के ही कमल किशोर अवस्थी व आदेश कुमार यादव दुकान पर आ धमके और शराब को लेकर सेल्स मैन के साथ बात चीत होने लगी। थोड़ी ही देर में बात चीत ने झगडे का रूप ले लिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उक्त लोगों ने धारदार हथियार से दोनो चाचा भतीजे पर हमला कर दिया जिसमे सीताराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुष्पेंद्र घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मितौली थाना क्षेत्र की मढिया चौकी प्रभारी ललन सिंह ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ कुछ अधिकारियों को घटनाक्रम के संबंध में अवगत कराया।पुष्पेंद्र को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली भेजा गया।

सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मितौली शमशेर बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मौके का मुआयना करते हुऐ शीघ्र ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई थी। यह भी बताया प्रथम दृष्टया मामला शराब को लेने को लेकर के सेलमैन से विवाद उत्पन्न हुआ। 112 पुलिस आने के बाद जिसका निराकरण दिन में कर दिया गया था। करीब 8:00 शाम के आसपास उक्त घटना घटित हुई। बताया जा रहा है, परिजनों की तहरीर के आधारपर कार्यवाही की जा रही है, घटना से संबंधित तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
क्षेत्राधिकारी मितौली शमशेर बहादुर सिंह से वार्ता के क्रम में बताया कि दोनो अभियुक्तों आदेश यादव व कमल किशोर अवस्थी ग्राम ओडहरा को थाना प्रभारी मितौली राजूराव मय टीम सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …