Breaking News

खाली पड़े प्लाट के सहारे हुए दाखिल, घंटों रहे अंदर मौजूद…बैंक की दीवार काटकर घुसे बेखौफ चोर, फिर. ..

  • लॉकर तोड़कर बटोर ले गए करोड़ों के आभूषण, सीसीटीवी में आए नजर
  • तीस से अधिक तिजोरियां तोड़ी, हाथ में दिखी कटर मशीन, कैश को नहीं लगाया हाथ
  • आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमें गठित, चिनहट के मटियारी की घटना

 

लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में चोरों ने रात्रि गश्त और पुलिस मुस्तैदी की धजिया उड़ा डाली। और बीती रात पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में कटर मशीन के सहारे दीवार में ढाई फीट का गड्ढा कर अंदर घुसे और बड़े ही आराम से घंटों तीस से चालीस लॉकरों को तोड़कर उनमें रखें करोड़ों के आभूषण लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। रविवार दोपहर जब पास में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले खाली पड़े प्लाट की तरफ गए तो देखा की दीवार कटी पड़ी दिखी। यह देखकर खबर पुलिस को दी मौके पर पूर्वी जोन के तमाम आला अधिकारी पहुंचे और डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कराई। शुरुआती जांच पड़ताल में चार लोग सीसीटीवी कैमरों में नजर आए वहीं अंदर रखा करीब 12 लाख कैश सही सलामत है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमों को लगाया गया।

खाली प्लॉट के पीछे से काटी दीवार

चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रात बदमाशों ने सेंध लगा दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक की दीवार काटने के बाद लॉकर की दीवार काटकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बहरहाल बैंक में कितने की चोरी हुई है इस बात की छानबीन जारी है। लेकिन घटना चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई जिससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे कई संदिग्धों से पूछताछ और घटनास्थल से लेकर कई किलोमीटर तक के आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे ।

 

बैंक की बड़ी लापरवाही आई सामने अलार्म सिस्टम था खराब लगा था सिर्फ एक कैमरा

 

जानकारी के अनुसार बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था। वहीं सिर्फ एक ही कैमरा लगा हुआ था और ना तो कोई सिक्योरिटी गार्ड था। बीते दिनों भी बैंक के एटीएम से चोरी की घटना सामने आई थी। बहरहाल पुलिस मैनेजर संदीप सिंह से जानकारियां इकठ्ठा कर रही वहीं खाता धराकों को भी सूचना पहुंचा दी गई।

बैंक में करीब 90 के आसपास लॉकर मौजूद है जिसमें 42 के लॉक टूटे मिले

इंडियन ओवरसीज बैंक में करीब 90 लॉकर मौजूद जिसमें से चोरों ने 42 लॉकर खंगाले वहीं 1 से लेकर करीब 31 तक के लॉकर नही छुए उसके बाद के सभी लॉकरों को तोड़ा वहीं पुलिस के अनुसार 30 लॉकर से ही आभूषण चोरी हुए और अधिक तर सुरक्षित इन सभी के मालिकों को बुलाया गया जिसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पीछे पड़े खाली प्लॉट से सेंधमारी कर बैंक के अंदर के कुछ लॉकर को तोड़कर सामान चुराया गया। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई जहां जानकारी हुई की चार लोगों ने दीवार काटकर अंदर पहुंचे जहां ना तो अलार्म और ना सिक्योरिटी गार्ड था। वहीं दूसरे लॉकर में रखा करीब 12 लाख कैश वो सुरक्षित है। वारदात के राजफास के लिए 6 टीमों को लगाया जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

 

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …