Breaking News

खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, फसें सैंकड़ों वाहन

जालौन  (हि.स.)। सड़क निर्माण को लेकर आटा-इटौरा मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। 10 किलोमीटर की जर्जर सड़क का निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीण देर रात सड़कों पर उतर आए और मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण सैंकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए। जानकारी के बाद भी अधिकारियों के न पहुंचने से जाम हाईवे तक पहुंच गया। करीब चार घंटे बीतने के बाद भी जाम नहीं खुल पाया। बाद में पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और

सड़क बनवाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।

बता दें कि आटा-इटौरा मार्ग की 10 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार है। बुधवार की रात खस्ताहाल सड़क काे

लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने आटा-इटौरा मार्ग पर बबूल की लड़की डालकर जाम लगा दिया। इस जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन फंस गए। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों के संचालन से मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां रोजाना ट्रक खराब हो जाते हैं और जाम लग जाता है। इस कारण से एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों की बस गांव तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण न होने पर मार्ग से वाहनों का आवागमन रोकने की चेतावनी दी है। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जाम की सूचना मिली है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क का इस्टीमेट बनाकर भेजा है। जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …