Breaking News

खमरिया क्षेत्र के पैकापुर गांव में एक माह पूर्व उधारी मांगने पर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत

परिजनों ने तीन लोगों पर लगाये गंभीर आरोप,पुलिस ने कहा बीमारी से हुई है मौत

धौरहरा खीरी। खमरिया थाना क्षेत्र के पैकापुर गांव में बीते करीब एक माह पूर्व दुकान के 200 रुपये उधारी मांगने पर दबंगो द्वारा 23 वर्षीय युवक को पीटकर घायल कर दिया गया था,जिसको पुलिस ने घायलावस्था में सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पैसों के अभाव में परिजन उसे घर लाकर इलाज करवा रहे थे कि रविवार सायं को युवक की मौत हो गई। जिसकी परिजनों से सूचना पाकर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अचानक हुई युवक की मौत के बाद परिवार में चीखपुकार मची हुई है।

पैकापुर निवासी सीताराम 23 पुत्र मनोहर गांव में दुकान चलाता था,बीते करीब एक माह पहले उधारी दिये गए सामान के 200 रुपये गांव निवासी संबारी पुत्र कुन्नू से मांगने पर विवाद हो गया जहां संबारी समेत मुरली पुत्र मुन्नू,निवासी पैकापुर व डाल चंद निवासी लाखुन ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने युवक को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पिता मनोहर की माने तो पैसों के अभाव में वह कुछ दिन जिला अस्पताल व एक निजी अस्पताल में कुछ दिन इलाज करवाये जिसमें बेटे को मारने पीटने वालों ने भी दवाई के कुछ पैसे दिए थे पर जैसे ही समय गुजरा वैसे ही उन लोगोंने इलाज करवाने से अपने हांथ पीछे खींच लिये। जिसकी वजह से वह उसे घर लाकर इधर उधर से दवाई लाकर इलाज करवा रहे थे कि इसी बीच रविवार को सायं उसने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई जो उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

” बीते महीने हुए विवाद में मार-पीट व गाली-गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था परिजनों की सूचना पर शव का पीएम करवाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ”
सुनील बाबू अवस्थी उपनिरीक्षक प्रभारी कस्बा चौकी खमरिया

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …