Breaking News

क्लासमेट से बात करने पर पिता और चाचा ने कर दी छात्रा की हत्या, लाश को शरीर ठिकाने लगाया फिर….

पुलिस को गुमराह करते हुए दर्ज कराया फर्जी मुकदमा

फोटो -मौके पर पहुंची पुलिस।

पीलीभीत। मोबाइल पर बात करना एक किशोरी छात्रा के लिए जानलेवा साबित हो गया। उसके पिता और चाचा ने क्लासमेट से बात करने पर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं दोनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए एक फर्जी मुकदमा भी पंजीकृत कराया। इधर पुलिस को मामले की भनक लगते ही दोनों से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक किशोरी का शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव कनगवां में सीमा नाम की किशोरी छात्रा को उसके पिता राजीव और चाचा संजय ने मौत की नींद सुला दिया। साजिश के तहत दोनों ने किशोरी की हत्या करने के बाद उसके शरीर को ठिकाने लगाकर पुलिस को गुमराह किया और कोतवाली बीसलपुर में एक फर्जी मुकदमा भी पंजीकृत कराया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की लेकिन काफी समय तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा और घूम फिर कर दोनों सगे भाइयों पर शक की सी घूमती गई। उसके बाद पुलिस ने किशोरी सीमा के पिता राजीव कुमार और चाचा संजय से सख्ती के साथ पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल की सूझबूझ के बाद पुलिस के साथ रवैया के चलते दोनों ने किशोरी की हत्या को स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सीमा का शव बरामद कर लिया है। सनसनी खेल कुलसी के बाद दोनों सगे भाइयों को पुलिस में हिरासत में लिया है और पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …