Breaking News

क्रिकेट फैंस को डीएमआरसी का तोहफा, विश्वकप मैच के दौरान देररात तक मिलेगी दिल्ली मेट्रो, पढ़ें लाइव अपडेट्स

नई दिल्ली  (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने क्रिकेट विश्वकप के मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के परिचालन में मामूली बदलाव किया है। मध्य जिले में आईटीओ के पास स्थित अरुण जेटली स्टेडियम ( फिरोजशाह कोटला मैदान) में 7, 11, 15, 25 अक्टूबर और 6 नवंबर 2023 को विश्वकप 2023 के मैच खेले जाने हैं। इस दौरान दर्शकों की सुविधा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर बाकी में अपनी आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया है। यह स्टेडियम वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर) पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है। मैच खत्म होने के बाद आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय को करीब 30 मिनट के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मेट्रो लाइन- पहला समय- बढ़ाया गया समय

रेड लाइन 11ः00 बजे 11ः30 बजे

येलो लाइन 11ः00 बजे 11ः35 बजे

ब्लू लाइन 10ः32 बजे 11ः08 बजे

ग्रीन लाइन 11ः00 बजे 00ः10 AM

वायलेट लाइन 10ः36 बजे 11ः30 बजे

पिंक लाइन 11.00 बजे 11ः20 PM

मैजेंटा लाइन 11.00 बजे 11ः40 बजे

ग्रे लाइन 11.00 बजे 00ः30 बजे

डीएमआरसी ने दर्शकों (यात्रियों) को सलाह दी है कि वह गंतव्य तक पहुंचने के लिए केवल दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन (लाइन -6) इंटरचेंज स्टेशनों का ही उपयोग करें। डीएमआरसी ने दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मियों और ग्राहक सुविधा एजेंटों को भी तैनात करने का फैसला किया है। इसके अलावा अंतिम ट्रेन के परिचालन के समय में तात्कालिक स्थितियों के अनुरूप बदलाव भी किया जा सकता है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …