नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार चढ़ने लगा है। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर हो रही है। इस कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (11 दिसंबर) को गठबंधन से जुड़ी सभी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में AAP अपने बलबूते पर लड़ेगी।
Aam aadmi party will be fighting this election on its own strength in Delhi. There is no possibility of any alliance with congress. https://t.co/NgDUgQ8RDo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 11, 2024
केजरीवाल का एक्स पोस्ट
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।
दरअसल, मंगलवार (10 दिसंबर) को कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अटकलें तेज होने लगी थी। सूत्रों का कहना था कि दिल्ली कांग्रेस के नेता AAP के साथ गठबंधन चाहते हैं। जिसके बाद केजरीवाल और कांग्रेसी नेता शरद पवार के घर पहुंचे। तभी से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई।
पहले भी कर चुके हैं इनकार
पूर्व सीएम इससे पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के साथ गठबंधन कप चुनावी मैदान में उतरने के लिए मना कर चुके हैं। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि हम दिल्ली में अकेले ही लड़ने वाले हैं। कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
आप की दूसरी कैंडिडेट्स लिस्ट
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इनमें नरेला सेदिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला और मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक पर भरोसा जताया गया है। इसके अलावा रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडलान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसौदिया और देवली से प्रेम कुमार चौहान को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है।
साथ ही, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा,पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट मिला है।