Breaking News

क्या अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांग रही पाकिस्तानी महिलाएं

इस्लामाबाद (ईएमएस)। कंगाल हो चुके पाकिस्तान की हालात और बदतर होती जा रही है, जिसका असर पाकिस्तानी महिलाओं की जीवन शैली पर भी दिख रहा है। पाकिस्तानी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांग रही है। दरअसल, पाकिस्तान में यदि कोई अफगानी महिला अपने देश की वेशभूषा पहन कर भी मांगती है, तब अफगानी इलाकों में उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद की जाती है। हालांकि ऐसा बेहद कम ही देखा गया है कि जब अफगानी महिला भीख मांगती हुई नजर आई हो।

बड़ा तथ्य है कि पाकिस्तान में पंजाबी महिलाओं की स्थिति बेहद मजबूत मानी जाती थी। लेकिन अब पंजाबी पाकिस्तानी महिलाएं ही अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांगती दिख रही हैं। मामले के मुताबिक पाकिस्तान के अफगान बाहुल्य इलाके में अफगानी बुर्का पहने हुए महिला सड़क पर भीख मांगती हुई नजर आई, जिसके बाद लोगों ने उसकी मदद करनी शुरू की। लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक अफगानी नागरिक को शक हो गया।

अफगानी नागरिक ने महिला को कहा कि वह अफगानी बुर्का पहनकर भीख ना मांगे। क्योंकि इससे उनकी औरतों की बेइज्जती होती है और अफगानी महिलाएं जल्दी भीख नहीं मांगती। अफगानी नागरिक ने कहा कि वह जान चुका है कि वह पंजाबी पाकिस्तानी महिला है, लिहाजा वह अपना सामान उठाकर वहां से चली जाए और यदि वह वास्तव में अफगानी महिला है, तब अपना बुर्का खोलकर दिखाएं कि वह अफगानी ही है। थोड़ी देर सवाल जवाब के बाद अफगानी बुर्का पहने महिला ने उस जगह को छोड़ दिया, जिससे स्पष्ट हो गया कि वह महिला वास्तव में पंजाबी पाकिस्तानी महिला थी।

उक्त अफगानी नागरिक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसका पाकिस्तानी लोगों ने बेहद बुरा माना और उसके थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डाले गए, जिनमें उन अफगानी नागरिकों को दिखाया गया था, जो पाकिस्तानी महिलाओं के कपड़े पहन कर पाकिस्तान में पकड़ी गई थीं।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …