Breaking News

कोहरे के कारण संरक्षा व सुरक्षा के मद्देनजर 3 मार्च तक 16 ट्रेनें निरस्त, यात्रा करने से पहले…

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि 2024-25 में कोहरे के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है।

डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04336, 04304, 04319, 04320, 04355, 04356, 04305, 04337 28 फरवरीतक निरस्त रहेगी। 04303, 04380, 04306, 04338, 04366 1 मार्च तक, 04379 व 04365 2 मार्च तक और रेलगाड़ी संख्या 04335 3 मार्च तक रद्द रहेगी।

Check Also

सालों की मोहब्बत में पैसों को लेकर आई दरार, प्रेमी पर कार से कुचलकर प्रेमिका को मारने का इल्जाम   

मृतका के परिजनों ने प्रेमी पर लगाया बीमा पॉलिसी हड़पने  का आरोप आरोपी हिरासत में हत्या या …