Breaking News

कोहराम : ननिहाल आए मासूम के ऊपर गिरा निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का गेट, मौत

वाराणसी । जंसा थाना क्षेत्र के रामेश्वर खेवली गांव में रविवार को ननिहाल में आए 06 वर्षीय मासूम बालक के ऊपर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का गेट गिर गया। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गोलारपुर जनपद जौनपुर निवासी राकेश कुमार का पुत्र शिवम कुमार अपनी मां के साथ ननिहाल खेवली में आया हुआ था। अपरान्ह में मासूम शिवम सड़क किनारे मंचूरियन खाने के बाद नाना के घर आ रहा था। इसी दौरान उसके उपर बाउंड्री वॉल का गेट गिर पड़ा। इसकी जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने लोगों के सहयोग से भारी गेट के नीचे दबे शिवम को गंभीर रूप से जख्मी हालत में बाहर निकाला। और उसे लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर जा रहे थे। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि परिजनों के तरफ से तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही होगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …