Breaking News

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी मंगेतर

मुंबई (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन के साथ सगाई कर ली है। अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रुति के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरें सामने आने पर क्रिकेट जगत और प्रशंसकों ने 28 वर्षीय क्रिकेटर को बधाई दी। अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वेंकटेश ने अपनी तस्वीरों में श्रुति को टैग किया। हालांकि, श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को निजी रखा है। परिणामस्वरूप, श्रुति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार श्रुति रघुनाथन पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। बताया जा रहा है कि श्रुति ने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बी.कॉम पूरा किया है और निफ्ट, भारत से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है। श्रुति वर्तमान में बेंगलुरु, कर्नाटक में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम कर रही हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, श्रुति को गायन में भी रुचि है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …