Breaking News

कोर्ट में तमंचा लेकर दाखिल हुआ युवक, वकीलों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

गेट नंबर तीन पर दबोचा गया युवक पूरे परिसर में मचा हड़कंप
हिरासत में लेकर पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास
लखनऊ। राजधानी में सोमवार दोपहर कोर्ट के अंदर युवक के पास से अवैध तमंचा बरामद होने की खबर से हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने गेट नंबर तीन के पास शक होने पर संदिग्ध को दबोचकर मामले की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी मौके पर फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज दिनेश चन्द्र मिश्र के अनुसार पकड़े गए युवक  की पहचान अमन खान 27 पुत्र रिजवान निवासी आलमनगर मोहन रोड थाना तालकटोरा के रूप में हुई है। जिसके आपराधिक इतिहास समेत अन्य चीजों की जानकारी जुटाई जा रही वहीं अधिवक्ता फरहा सिद्दीकी पत्नी सुहैल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …