Breaking News

कोट-पैंट पहनकर शादी में आया शातिर स्टेज से लाखो की ज्वैलरी लेकर हो गया चंपत, सीसीटीवी में कैंद हुई वारदात

भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में स्थित रसधाम मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शातिर आरोपी कोट-पैंट पहनकर शामिल हुआ और फोटो सेशन के दौरान स्टेज पर रखा लाखो की ज्वैलरी का बैग लेकर नौं-दौ ग्यारह हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

थाना पुलिस के मुताबिक नारियलखेड़ा में रहने वाले प्रेम सिंह चौहान ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उनकी बेटी सोनम चौहान प्रायवेट नौकरी करती है। उसकी शादी मूल रूप से जुन्नारदेव के ग्राम डबूरिया में रहने वाले गौरव से तय हुई थी। वरमाला का कार्यक्रम मंगलवार-बुधवार को निशातपुरा इलाके में स्थित रसधाम मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया था। बारात यूपी से आई थी, जिसमें दोनों और के परिजवार वालो सहित करीबी मेहमान शामिल थे। दुल्हन के कीमती गहने और उपहार में मिले नगदी के लिफाफे उनके दामाद गौरव की चाची के पास एक बैग में रखे थे। रात करीब एक बजे के बाद परिवार वाले और करीबी मेहमा वर-वधु के साथ स्टेज पर फोटो खिंचवा रहे थे। फोटो के खिंचवाने के लिये गौरव की चाची को भी बुलाया गया। चाची ने अपना कीमती बैग स्टेज पर ही पीछे रखी टेबल पर रखा और आगे आकर फोटो खिंचवाने लगी।

थोड़ी देर बाद जब वह वापस टेबल पर गई तो बैग गायब मिला। काफी तलाश करने पर भी जब बैग नहीं मिला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक किये तब एक सदिंग्ध युवक कोट-पैंट पहने नजर आया। वह युवक वारदात के समय हाथ में कोट लेकर स्टेज पर चढ़ा और मेहमानों के साथ ही कैमरे से बचता हुआ बैग के पास पहुंचा। मौका पाते ही उसने बैग को उठाकर कोट की आड़ में छिपाया और तेजी से बाहर निकल कर फरार हो गया। चोरी गये बैग में दुल्हन का सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कान का सेंट, चांदी की करधनी अन्य जेवरात, उपहार में मिले नगदी के लिफाफे सहित करीब 12 लाख का माल रखा था। सूत्रो के अनुसार फुटेज के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वारदात देवास के कंजर डेरे में रहने वाले बदमाश ने की है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …