Breaking News

कोचिंग संचालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार व तीन फरार

–फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश

जौनपुर  (हि.स.)। जफराबाद थाना अंतर्गत 11 नवम्बर की रात हुई कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से शुक्रवार को हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल तीन अन्य अभियुक्त फरार हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दे रही है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 1 पिस्टल व कारतूस .32 बोर बरामद किया है।

शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जफराबाद पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा कोचिंग क्लास में सोते समय संचालक अजेय कुशवाहा पुत्र आलोक मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद हत्या के सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिये दबिश दी जा रही थी कि गुरुवार की रात्रि में पुलिस टीम शंकरगंज क्रासिंग पर मौजूद थी। सूचना मिली कि हत्याकाण्ड के मुख्य दोनों अभियुक्त कही भागने की फिराक में हैं। तत्काल पुलिस टीम ने लखनऊ-वाराणसी रोड पहुंच कर गद्दीपुर जाने वाले मार्ग पर अभियुक्तों को रात्रि में पकड़ लिया गया।

पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम दर्शन मौर्या पुत्र कमलेश मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद जौनपुर तथा दूसरे ने अपना नाम विजय शंकर पुत्र अनिल मिश्रा निवासी फरीदपुर थाना जफराबाद जौनपुर बताया। घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …