Breaking News

कॉलेज एडमिशन के दौरान हुई थी फ्रैंडशिप, फिर शादी का झांसा देकर किया सब कुछ

भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा थाना पुलिस ने एक युवती कि शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। आरोप है कि पीड़ीता की दोस्ती कॉलेज में एडमिशन के दौरान उससे हुई थी। बाद में आरोपी ने उसकी मदद के बहाने नजदीकियां बढ़ाते हुए अपने प्रैम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक बागसेवनिया इलाके में स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। साल 2019 में उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था, उस समय उसकी पहचान राज वर्मा नाम के युवक से हुई थी। एडमिशन के दौरान राज ने उसकी मदद की थी, जिसके चलते उनके बीच दोस्ती हो गई थी।

जल्द ही उनके बीच मिलना जुलना होने लगा और उनकी दोस्ती प्रैम प्रंसग में बदल गई। आरोप है कि करीब ढाई साल पहले राज युवती को लेकर शाहपुरा इलाके की एक होटल में लेकर पहुंचा और वहॉ उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बना डाले। पीड़ीता के विरोध करने पर उसने कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उससे जल्द शादी करने की बात कही तब पहले तो वह टालमटोल करता रहा। पीड़ीता के लगातार दबाव बनाने पर राज ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती थाने जा पहुंची जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …