Breaking News

कॉलगर्ल को होटल बुलाया, विवाद होने पर बेड पर सिर मारकर कर दी हत्या, प्रायवेट पार्ट को भी किया…

– प्रायवेट पार्ट किया डैमैज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहपुरा इलाके में स्थित के स्क्वायर होटल में एक युवती की हत्या किये जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल के कमरे से युवती की लाश अर्धनग्न हालत में बरामद की थी। सूत्रो के अनुसार मृतका युवती हरियाणा की रहने वाली थी, जो देह व्यपार में लिप्त थी। जिस युवक ने उसे हायर कर होटल के कमरे में बुलाया था, विवाद होने पर उसी ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके प्रायवेट पार्ट पर भी वार करते हुए उसका सिर बेड पर दे मारा। घातक चोटें आने और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, उसका नाम रिपुल पांडे सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोलार में रहने वाले आरोपी रिपुल पांडे के पिता पेशे से बिल्डर बताये जा रहे हैं। रिपुल अपराधिक प्रवृत्ति का है, उस पर छेड़खानी, दुष्कर्म समेत कई महिला अपराध दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसका अपने पिता से विवाद हो गया था, जिसके कारण वह घर छोड़कर होटल के स्क्वायर में आकर रहने लगा था। इस दौरान शनिवार दोपहर के समय उसने राजस्थान की रहने वाली देह व्यापार से जुड़ी युवती को रेट तय कर होटल के कमरे में बुलाया था। युवती राजस्थान से भोपाल रहने के लिये आई हुई थी। सूत्रो के अनुसार होटल के कमरे में संबंध बनाने के बाद दोनों के बीच पैसो या अन्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर युवक ने युवती के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसका प्रायवेट पार्ट तक डैमेज कर दिया। इतना ही नहीं गुस्साये आरोपी ने युवती का सिर पूरी ताकत से बेड पर दे मारा। युवती को गंभीर चोट लगने से उसके खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी युवक होटल से फरार हो गया। शनिवार देर रात होटल से मिली सूचना पर रात करीब 11 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरे में युवती की लाश अर्धनग्न हालत हालत मे पड़ी थी। शव बरामद करने से पूर्व पुलिस ने वीडियो ग्राफी और एफएसएल टीम से घटनास्थल की जॉच कराई। पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, होटल के कमरे को पुलिस ने फिलहाल सील कर दिया है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का यह भी अनुमान है, कि युवती का गला दबाकर हत्या की गई है, साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतका की उम्र 26-27 साल के आसपास बताई गई है, जिसके परिवार वालो को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी थी।

शुरुआती जॉच में पुलिस ने जब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब हत्याकांड का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने मृतका को कमरे में बुलाने वाले युवक की धरपकड़ के प्रयास करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। खबर मिलने पर युवती के परिजन मर्चुरी पहुंच गए थे। उनकी मौजूदगी में युवती के शव का पीएम कराया गया। सूत्रो के अनुसार पुलिस को इस होटल में अवैध गतिविधियां संचालित होने का सदेंह है। सूत्रों की मानी जाये तो आरोपी युवक के अक्सर इस होटल में अलग-अलग लड़कियों के साथ आने की जानकारी मिली है। सूत्र यह भी बताते है कि घटना में इस होटल के कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। होटल के इस कर्मचारी ने देह व्यापार से जुड़ी मृतका युवती को आरोपी के लिये अरेंज करवाया था। देह व्यापार से जुड़ी मृतका युवती इस होटल कर्मचारी के संपर्क में थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही सभी बिंदुओं जांच कर रही है। यदि होटल में अनैतिक गतिविधियो की बात सही पाये जाने पर प्रंबधन के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …