-डीएम ने कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए
लखनऊ,(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है और सभी राजनीतिक दल अब तीसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैली और चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। इसी बीच केंद्रीय रक्षा में राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राजनाथ के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मोहनलालगंज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
26 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने का दौर शुरु हो चुका है और अब तक लोकसभा के लिए किसी भी दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिग्गजों के नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए है। डीएम ने निर्देश दिया कि वेटिंग रूम भी बनाए जाए ताकि नामांकन दाखिल करने आए उम्मीदवारों और उनके प्रस्तावकों को बैठाया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। पूरे परिसर की निगरानी के लिए पहले ही 34 कैमरे लगा दिए गए हैं। राजनाथ सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से पुलिस पूरे परिसर की निगरानी करेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरेकेडिंग की जा रही है। बैरियर से नामांकन हेतु जाने वाले उम्मीदवारों के साथ प्रस्तावकों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नही कर पाएगा।
राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल भी शामिल होंगी। रक्षा मंत्री सोमवार को सुबह 10.20 बजे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और फिर जुलूस के रुप में नामांकन दाखिल करने जाएंगे। दोपहर बारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राजनाथ नामांकन जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। जुलूस की तैयारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बातचीत की।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस को यादगार बनाना है। वरिष्ठ बीजेपी नेता नीरज सिंह ने नामांकन जुलूस की कार्य योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों की तरफ से जगह-जगह स्वागत करने की तैयारियां की गई है। बैठक में प्रदेश राज्यसभा सदस्य अशोक वाजपेयी, महामंत्री संजय राय,एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी लोकसभा चुनाव सह संयोजक पुष्कर शुक्ला भी मौजूद थे।