Breaking News

कूड़े में पड़े नवजात को नोच रहे थे कुत्ते, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, सीसीटीवी फुटेज के जरिए…

– सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस नवजात को फेकने वालों की कर रही तलाश

कानपुर,  (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम कूड़े के ढेर में नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला जिसको कुत्ते नोच रहे थे। इस पर स्थानीय अनिल वर्मा ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया।

डाक्टरों का कहना है कि कुत्तों ने नवजात बालक को काफी क्षति पहुंचा दी है लेकिन खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए नवजात को फेंकने वालों की तलाश कर रही है।

एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पनकी के एफ ब्लॉक निवासी अनिल वर्मा ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि मस्जिद के पास मेरे घर के बगल कूड़े का ढेर है। इस कूड़े के ढेर में काली पन्नी के अंदर नवजात पड़ा है जिसे कुत्ते नोच रहे थे। फिलहाल कुत्तों को भगा दिया गया है और नवजात रो रोकर बेहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बालक को फौरन नजदीक नर्सिंग होम माया हॉस्पिटल में डा. आदित्य विश्वकर्मा के अंडर में भर्ती कराया जहां पर नवजात का इलाज चल रहा है।

डाक्टर ने बताया कि कुत्तों ने नवजात को काफी चोट पहुंचा दी है लेकिन जल्द सही हो जाएगा। एसीपी का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नवजात को मरने के लिए कूड़े में फेंक दिया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …